कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में चोरी से बिजली जलाने के आरोप में एक व्यक्ति पर तेईस हजार चार सौ पंचानवे रुपए का फाइन करते हुए विद्युत विभाग ने कुर्था थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है। विधुत प्रशाखा कुर्था के कनीय अभियंता सूरज कुमार ने बताया की प्रतापपुर गांव निवासी चंचल कुमार पिता प्रेमचंद यादव द्वारा चोरी-छिपे बिजली का उपयोग किया जा रहा था।
जिसके आलोक में गुप्त सूचना पर उक्त गांव में छापेमारी कर उन्हें मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली जलाने के क्रम में रंगेहाथ पकड़ा गया। जिसमें 20019 रुपये का जुर्माना लगाया है तथा पूर्व के 3476 रूपये बकाया था जिसे जोड़कर कुल 23495 रुपए का फाइन लगाते हुए कुर्था थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।