कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय में स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा देने आए मानिकपुर ओपी क्षेत्र के बिथरा गांव निवासी छात्र नीलेश कुमार की गाड़ी चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिथरा गांव निवासी नीलेश कुमार अपने फुफेरा भाई नवादा जिला निवासी मोहित कुमार की स्प्लेंडर बाईक लेकर जगदेव कॉलेज में स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा देने आया था जब वह परीक्षा देकर बाहर आया तो देखा कि गाड़ी नहीं है। इसके बाद काफी खोजबीन की मगर गाड़ी का कुछ अता पता नहीं चल पाया तो उसके बाद अपने फुफेरे भाई को गाड़ी चोरी होने की जानकारी दी।