कुर्था,अरवल। भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के अनुआं पंचायत के अनुआं गांव में एवं शेरपुर पंचायत के सरवाली गांव से प्रारंभ की गई। जहाँ अनुआं पंचायत में इस संकल्प यात्रा का मुखिया मनोज कुमार यादव एवं सरवाली गांव में शेरपुर पंचायत के मुखिया सुनीता देवी के द्वारा प्रचार रथ के ड्राइवर को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने किया।वहीं उपस्थित लोगों को बीपीआरओ मनीष रंजन के द्वारा 2047 तक विकसित भारत बनाने एवं भारत को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए जहाँ पर लोगों ने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से रूबरू हुए और योजनाओं से लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में लोगों ने एलईडी वैन के जरिए केंद्र सरकार की उपलब्धियों की लघु फिल्मों को देखा। इस फिल्मों के जरिए लोगों को सरकार की तमाम उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी गई। लोगों ने नजदीक के खेतों में ड्रोन प्रणाली से नैनो यूरिया का छिड़काव एवं मिट्टी जांच को भी बारीकी से देखा।
इस मौके पर मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपना 2047 तक विकसित भारत को साकार करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन देशभर में एक साथ किया जा रहा है। जहां इस यात्रा की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा लोगों को सशक्त बनाने की यात्रा है यह भारत के गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।
भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ,पीएम आवास योजना,मुद्रा योजना, जनधन योजना,पीएम किसान योजना,विश्वकर्म योजना, उज्ज्वला योजना, गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत योजना समेत दर्जनों योजनाएं चलाई गई है। इन योजनाओं का लाभ उठाकर कोई भी गरीब व्यक्ति अपने जीवन स्तर को उन्नत बना सकता है।
वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगों के बीच भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए पुस्तक एवं नए वर्ष के कैलेंडर भी वितरित किए गए। इस मौके पर भाजपा नेता सरदार रणविजय सिंह, आमोद तिवारी,स्वास्थ्य प्रबंधक वंशी अखिलेश वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मौजूद थे।