अरवल । जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा मद्य निषेध के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों, उत्पाद कार्यालय के पदाधिकारी, कर्मी एवं जीविका दीदीयों को सम्मानित किया गया।
इसके तहत पुलिस विभाग से राजीव रंजन, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल, फुलचंद कुमार यादव, धानाध्यक्ष, कलेर, राहुल अभिषेक, थानाध्यक्ष मेहन्दिया, अर्चना कुमारी, सिपाही सं0-563 एवं रेखा कुमारी, सिपाही सं0-595, उत्पाद विभाग से मो० इरशाद अवर निरीक्षक मद्यनिषेध अरवल, धर्मेन्द्र कुमार,
अवर निरीक्षक, मद्यनिषेध अरवल , राजीता कुमारी, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध अरवल ,जीविका से मिता देवी, शीला जीविका, स्वयं सहायता समूह, सकरी, अरवल सदर, संजू देवी साई बाबा जीविका स्वयं सहायता समूह नदौरा कुर्था, अरवल एवं लालती देवी, चंपा जीविका स्वयं सहायता समूह पहलेजा कलेर अरवल को प्रमाण-पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
विदित हो कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष इन पदाधिकारियों एवं कर्मियों की मदद से काफी ज्यादा अवैध शराब की जब्ती एवं कार्रवाई की गई है।
उक्त कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, अरवल, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, अरवल के साथ-साथ पुलिस एवं उत्पाद विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।