अरवल। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि विगत कुछ दिनों पूर्व विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से पुनपुन नदी पर बने पुलों का संपर्क पथ नहीं बन पाने संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी। जिला पदाधिकारी द्वारा इसपर संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए अकरौंजा एवं शेरपुर ग्राम में पुनपुन नदी पर निर्मित पुलों के संपर्क पथ निर्माण हेतु संबंधित रैयतों से संपर्क स्थापित किया गया।
रैयतों को योजनाओं की महत्ता के संबंध में समझाते हुए उनसे सहमति प्राप्त होने के उपरांत रैयती लीज योजना के अन्तर्गत आवश्यकतानुसार भूमि अधिगृहित करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा अधियाची विभाग को निर्देशित किया गया कि इन रैयतों को अविलंब राशि उपलब्ध कराकर संपर्क पथ निर्माण का कार्य यथा शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।