अरवल। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि आगामी लोक सभा आम चुनाव की तैयारी चालू हो गई है। इसी क्रम में मतदाता सूची की तैयारी के लिए निविदा आमंत्रित की गयी है।
योग्य फर्म कार्यकारी एजेंसी दिनांक 15 जनवरी तक दो अलग-अलग लिफाफा में शील बंद कर जिला निर्वाचन कार्यालय, अरवल में उपलब्ध करा सकते हैं। प्राप्त सभी निविदा को 16 जनवरी को जिला क्रय समिति, अरवल के समक्ष खोला जायगा। इच्छूक सभी योग्य एजेंसी निविदा में भाग ले सकते हैं।