कलेर,अरवल। मेहंदिया थाना क्षेत्र के टेरी ग्राम स्थित नहर में एक महिला का शव मिला है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है ! इसके बारे में मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया है कि सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि टेरी ग्राम स्थित इमामगंज रजवाहा में एक महिला का शव पड़ा हुआ है।
सूचना के उपरांत पुलिस उसी वक्त वहां पहुंचकर नहर से महिला की लाश निकलती है, और ग्रामीणों के बीच पहचान के लिए रखती है ! लेकिन वहां पर मौजूद किसी भी ग्रामीणों के द्वारा इसकी पहचान जब नहीं हुई तो इसे थाना लाया गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया गया ! मेहंदिया पुलिस के मुताबिक महिला का उम्र करीब 40 वर्ष वह हरे की साड़ी एवं एक स्वेटर भी पहन रखी है ! इसके शरीर पर किसी तरह के चोट या जख्म का निशान नहीं मिले हैं फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के बारे में पता चल पाएगा पता चल पाएगा।