अरवल । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के फैसले को सही ठहराया जाना सुप्रीम कोर्ट का स्वागत योग्य कदम है।इसके लिए पीएम मोदी बधाई और अभिनंदन के पात्र हैं। जिनके नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जम्मू- कश्मीर को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए धारा 370 हटाने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर आज विकास की मुख्यधारा में शामिल हो चुका है।
शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और खेल के क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर लगातार आगे बढ़ रहा है।युवाओं के जिन हाथों में पहले पत्थर होते थे, आज उन हाथों में किताबें और क्रिकेट के बल्ले देखे जा रहे हैं।जम्मू -कश्मीर से अब आतंकवादियों के आरामगाह होने का कलंक मिट रहा है. युवाओं में राष्ट्र भक्ति की भावना बढ़ रही है. बड़ी संख्या में युवा सेना में भर्ती हो रहे हैं. हर तरफ अब अमन-चैन का माहौल है. कुछ लोग जो तुष्टीकरण की नीति अपनाते हुए 370 हटाने के मोदी सरकार के फैसले का विरोध कर रहे थे, उनकी आंखें अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खुल जानी चाहिए।