अरवल । प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अरवल सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की कायों की समीक्षा की गई। प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा के क्रम में विभिन्न सूचकांको की स्वास्थ्य उपकेन्द्र वार आवश्यक प्रगति किए जाने हेतु सभी एम ओ आई सी को निदेश दिये गये।
एन सी डी की समीक्षा में पाया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुर्था में जनसंख्या आधारित स्क्रीनिंग जॉच मात्र 34 प्रतिशत पाये जाने पर प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि अगली बैठक में सभी स्वास्थ्य संस्थानों के अपेक्षिक प्रगति लाई जाए एवं लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत की प्राप्ति की जाय।
मातृ मृत्यु की समीक्षा में पाया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुर्था द्वारा एच एमआई एस पोर्टल पर मातृ मृत्यु की संख्या तीन अपलोड की गई है, परन्तु एम पी सी डी एस आर पोर्टल पर केवल दो का ही इन्ट्री की गई है। इसी प्रकार शिशु मृत्यु की समीक्षा में पाया गया कि सदर अस्पताल अरवल 03. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरियम 09, कलेर 01 कुर्था 03 एवं वंशी में 01 का डाटा एम पी सी डी एस आर पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है।
इस पर प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि दो दिनों के अन्दर सभी डाटा एम पी सी डी एस आर पोर्टल पर अपलोड करायें। आर सी एच पोर्टल पर गर्भवती महिला निबंधन की समीक्षा में पाया गया कि करपी 1986, कलेर 1604, अरवल 1080, वंशी 1061 एवं कुर्था 606 महिलाओं का निबंधन आर सी एच पोर्टल पर नहीं किया गया है।
इसी प्रकार चाइल्ड रजिस्ट्रेशन की समीक्षा में पाया गया कि करपी में 1038, कलेर में 730, सदर अस्पताल अरवल में 727, कुर्था में 515 एवं वंशी में 15 बच्चे का इन्ट्री आर सी एच पोर्टल पर नहीं किया गया है। इस संबंध में प्रभारी जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा निदेश दिया गया कि सभी डाटा की इन्ट्री कैम्प मोड में कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में सिविल सर्जन, अरवल, डी पी एम, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।