Bakwas News

गांव में काम करने वाले मजदूर महंगाई के वजह से कर्ज में डूबते जा रहे हैं – महानंद सिंह

अरवल – भाकपा माले सदर प्रखंड कमिटी की बैठक भाकपा माले जिला कार्यालय में हुई।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड सचिव महेंद्र प्रसाद ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए कॉम महानंद अरवल विधायक ने कहा कि महंगाई बेरोजगारी-भ्रष्टाचार-शिक्षा और स्वास्थ्य पर बात नहीं कर रहा केंद्र सरकार जबकि 2014 में यही मुद्दा को लेकर चुनाव जीते थे लेकिन जीतने के बाद शिक्षा स्वास्थ्य बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार की मुद्दा इनके जुबान से गायब हो गई और हिंदू मुस्लिम का मुद्दा इनका शुरू हो गया उनके सांसद भी इस तरह से बात रखते हैं और गरीबों की अधिकार में कटौती इनकी जारी है। संसद के सदन में कभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी नेहरू और इंदिरा गांधी के द्वारा गलत इतिहास पेश करने का राजनीति माहौल बनाते हैं

 

बिहार में जातीय जनगणना देश को झकझोर कर रख दिया है। गांव में काम करने वाले मजदूर 60% प्रतिशत ऐसे हैं जो प्रतिमाह चार से पांच हजार रुपया कमाते हैं। महंगाई के वजह से कर्ज में डूबते जा रहे हैं और अब पूंजी पत्तियों के द्वारा गरीबों को घरों से कैसे पैसा खींचने है इसके लिए बहुत सारे सहायता समूह चलाकर इन गरीबों के पैसे को खींच रहे हैं।

 

इस दौरान 18 दिसंबर की तैयारी को लेकर बोले की सांप्रदायिक फासीवाद के खिलाफ गरीबों को गुलबंद करके कामरेड विनोद मिश्र के 25वें स्मृति दिवस पर पटना चलने के लिए गांव-गांव में बैठक करें 2024 में विनाशकारी मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने की तैयारी में लगे।

 

कामरेड विनोद मिश्र का सपना था भारत किसान मजदूर का देश रहे। किसान मजदूर एकता ही देश को लूटने वाले अंबानी अडानी और लुटेरी सरकार को धूल चटाएगी। रविंद्र यादव ने अपनी संबोधन में कहा कि हम दो हमारे दो कि सरकार संविधान से पूंजी पत्तियों को बढ़ावा देने वाली कानून बना रही है जिसके कारण गरीब मजदूर काफी परेशान है आने वाले समय में गरीब और मजदूर किसान केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कर चुकी है ।

 

बैठक में भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य कॉम गणेश यादव, कॉम रामकुमार वर्मा, कॉम विजय पासवान, कॉम अशोक यादव, कॉम ब्रजकिशोर चंद्रवंशी सहित दर्जनों भाकपा माले के नेता बैठक में उपस्थित थे।

 

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment