Bakwas News

समाजसेवी सुनील यादव को बदनाम करने की हो रही है साजिश – रविंद्र कनौजिया

अरवल । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अरवल जिला प्रवक्ता रवींद्र कनौजिया एवं जिला सचिव नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि लोजपा (रामविलास) के वरिष्ठ नेता सुनील यादव के लोकप्रियता से विरोधी घबराए हुए हैं। विपक्षियों द्वारा एक सोची साजिश के तहत सुनील यादव को बदनाम किया जा रहा है। जिसमें कुछ पत्रकार भी शामिल है। सुनील यादव के हनुमान कहे जाने वाले रविंद्र कनौजिया एवं नीतीश कुमार ने कहा कि सुनील यादव को बालू तस्कर जैसे और कई नाम से संबोधन करना बिल्कुल अनुचित है। सुनील यादव पटना पाली एवं मगध क्षेत्र के उभरते हुए कोहिनूर है ।

 

वे समाज सेवा में हमेशा बढ़-चढ़कर योगदान देते रहें हैं पालीगंज में जलसंकट के दौरान गरीबों के लिए दर्जनों टेंकर पीने का पानी हो चाहे किसानों के यूरिया खाद का मामला हो चाहे गरीब बहन बेटियों की शादी हो सड़क बिजली से लेकर भ्रष्टाचार का मामला हो सुनील यादव संकट में सबके लिए खड़े रहे हैं। वे बालू के कारोबार पूरी नियम कानून के तहत करते हैं। बालू कारोबार से सरकार को करोड़ों रुपए टैक्स देते हैं। बालू कारोबार में हजारों बेरोजगारो को रोजगार देने वाले सुनील यादव को ऐसी स्थिति में उन्हें बालू तस्कर कहना बिलकुल ही गलत है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment