अरवल । पुलिस कप्तान मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार एलटीएफ एवं मेहंदिया थाना के सहयोग से शराब एवं शराबियों के विरुद्ध की गई छापामारी में सैकड़ो लीटर जावा महुआ को विनष्ट किया गया। वहीं 6 लीटर महुआ शराब को जप्त किया गया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्माईलपुर गांव एवं पहलेजा नट विगहा में शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई। छापेमारी में डॉग स्क्वाड टीम के साथ ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल भी किया गया। छापेमारी के दौरान इस्माईलपुर गांव के एक घर में 500 लीटर जावा महुआ अर्ध निर्मित शराब प्राप्त कर विनिष्ट किया गया वहीं पहलेजा नट बिगहा से 6 लीटर चुलाई गई देसी महुआ शराब को जब्त किया गया हैं।
इस छापेमारी टीम में मेहंदिया थाने के पुलिस अवर निरीक्षक शैलेंद्र सिंह के अतिरिक्त एलटीएफ के विवेक कुमार सहीत दर्जनों जवान शामिल थे।
इस संबंध में मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारी एवं शराबियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान लगातार चलाने का निर्देश दिया गया है और थाना अध्यक्ष ने बताया कि जो भी इस धंधा में संलिप्त होंगे उसके विरुध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।