अरवल। पुलिस के द्वारा दो शराब करोबारी को गिरफ्तार किया गया।उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मानिकपुर ओ०पी० क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दाउदपुर स्थित शिवनाथ राम के घर से कुल 17.25 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया था।
जिस संबंध में दो शराब करोबारियों के विरूद्ध कुर्था मानिकपुर ओ०पी० काण्ड सं0-437/23, 26 नवंबर, को धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध उत्पाद संशोधन अधि0 2018 दर्ज किया गया था। उक्त शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु मो० कासिम, पुलिस अधीक्षक, अरवल के निर्देशानुसार राजीव रंजन, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम द्वारा 09 दिसंबर के रात्रि में विथरा गांव में छापेमारी कर उक्त दोनों शराब कारोबारियों को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।छापेमारी टीम में पु०अ०नि० अनवर अली, मानिकपुर ओ०पी० अध्यक्ष, पु०अ०नि० अखिलेश कुमार, मानिकपुर ओ०पी०
पु०अ०नि० दीपक कुमार, मानिकपुर ओ०पी०, और
मानिकपुर ओ०पी० के सशस्त्र बल शामिल थे।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
1.मंटू कुमार, उम्र लगभग 25 वर्ष, पे0 रबिन्द्र सिंह, सा0-विथरा, थाना-कुर्था (मानिकपुरओ०पी०), जिला-अखल
सिंटू राज, उम्र-लगभग 24 वर्ष, पे0-चितरंजन कुमार उर्फ चितरंजन महतो, सा0-बिथरा,
थाना-कुर्था (मानिकपुर ओ०पी०), जिला-अखल