Bakwas News

दिव्यांगजन अपने अस्तित्व की रक्षा और विकास के लिए संघर्ष करते रहेंगे- डॉक्टर ज्योति कुमार

अरवल । जिला प्रशासन की ओर से इंडोर स्टेडियम अरवल में जिलाधिकारी समेत जिले के तमाम आला अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों पत्रकारों, शिक्षक-शिक्षिकाएं, दिब्यांगजनों एवं आम नागरिकों की मौजूदगी में आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय दिब्यांगजन दिवस पर बोलते हुए दिव्यांग शिक्षक डाॅ०ज्योति कुमार ने कहा कि दिव्यांग सख्सियत स्टीफन हॉकिंन्स, फ्रैंकलिन रूजवेल्ट, सुश्री ईरा सिंघल, लुई ब्रेल, अनुरेमा सिन्हा, विमला रूडोल्फ आदि दिब्यांगजनों के अदम्य साहस की दुनिया में प्रचलित नाम है।

 

जिनसे प्रेरणा लेकर अन्य दिब्यांगजन जो अपने अस्तित्व की रक्षा एवं विकास के लिए संघर्षरत हैं, जीवन में और उंचाई प्राप्त करने के लिए साहस के साथ प्रयत्न करते रहेंगे, तभी इस दिवस की सार्थकता सिद्ध होगी।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment