Bakwas News

मेनू Close
Close

मोबाइल से धमकी देने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

करपी, अरवल । जिले के सीमा के अंदर स्थित पटना जिले के इमामगंज बाजार में व्यवसाईयों को मोबाइल फोन के द्वारा धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपियों को इमामगंज पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष दीपू मंडल ने बताया कि इस मामले में पटना जिले के नौबतपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा शंकरपुर इमामगंज से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

 

कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिस मोबाइल से धमकी देने का काम किया जा रहा था उस मोबाइल सेट को भी बरामद किया गया है तथा धमकी देने वाले आरोपियों की आवाज को भी मिला लिया गया है।

 

गिरफ्तार आरोपियों ने ईस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में इमामगंज निवासी सुजीत महतो की बड़ी भूमिका सामने आई है। इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

 

बताते चलें कि इमामगंज बाजार में व्यवसायी सहदेव प्रसाद, युगल किशोर समेत अन्य लोगों से हाल के दिनों में लगातार रंगदारी की मांग की जा रही थी। इस संबंध में अलग-अलग तीन प्राथमिकियां भी दर्ज है। इस मामले में संलिप्प्ट अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment