Bakwas News

ग्राम पंचायत में भारत सरकार की योजनाओं को लोगों को कराए अवगत- जिला पदाधिकारी

अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुभारंभ आदर्श राजकीय कृत मध्य विद्यालय प्रसादी इंग्लिश में उ‌द्घाटन दीप प्रज्वलित एवं फिता काट कर किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार एवं शत् प्रतिशत परिपूर्णता प्राप्त करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा दिनांक 15 नवंबर से 26 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाना है।

 

संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि प्रतिदिन अपने निर्धारित रोस्टर के अनुरूप अपने-अपने ग्राम पंचायत में उक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करेंगे एवं कार्यक्रम से संबंधित फोटो, विडियो को दिये गये यूजर आई०डी० के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड करेंगे। इस कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन हेतु आपसी समन्वय स्थापित कर यात्रा का सफल संचालन करेंगे। उद्घाटन समारोह में उपस्थित उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी के साथ अन्य समाजसेवी मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment