Bakwas News

ग्राम पंचायत खड़ासीन में अपशिष्ट प्रसंस्करण का जिला पदाधिकारी ने किया उद्घाटन

अरवल । सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखण्ड के ग्राम पंचायत खड़ासीन में नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उदघाटन जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत खड़ासीन में उद्‌घाटन के दौरान ग्रामिणों एवं स्वच्छता कर्मियों से संवाद के दौरान ओ डी एफ प्लस के विभिन्न अवयवों पर संवाद किया गया। साथ ही प्रति माह 30 रु० उपयोगिता शुल्क देकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने में भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया गया।

 

खड़ासीन पंचायत में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उनके द्वारा बताया गया कि घरों से निकलने वाले कचड़ों का निष्पादन अधिक से अधिक घरेलू स्तर पर किया जाय। स्वच्छता हम सबो जिम्मेवारी है इसे सिर्फ सफाई कमी तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता है।

 

हम सभी लोगो को सफाई कर्मी के साथ मिलकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुदर बनाने में भूमिका अदा करना है। उनके द्वारा जैविक एवं अजैविक कचड़ा के संबंध एवं इसके निष्पादन के बिन्दुओं पर सभी को विस्तृत जानकारी दी गयी।जिला पदाधिकारी अरवल के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बंशी प्रखंड के शेरपुर ग्राम पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के सुचारू क्रियान्वयन हेतु ग्रामिणों को जागरूक किया गया।

 

ग्रामिणों से अपील किया गया कि इस कार्य के सफल क्रियान्वयन हेतु हम सभी की जिम्मेवारी है कि प्रत्येक दिन कचड़ा उठाव हेतु एक रू० ग्राम पंचायत को दिया जाय। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा स्वय ग्राम पंचायत शेरपुर के 05 परिवारों से स्वच्छता शुल्क संग्रहित किया गया एवं अन्य लोगो स्वच्छता शुल्क देने हेतु प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सभी जिला प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी कर्मी एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि ने भाग लिया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment