अरवल। जनता दल यू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि भाजपा द्वारा धर्म का राजनीतिकरण पूरे देश की जनता के लिए नुकसानदेह है भाजपा को विकास की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है इनका मकसद सिर्फ़ धर्म के नाम पर समाजिक उन्माद फैलाना रह गया है मोदी सरकार के नाकामियों को ढकने के लिए भाजपा के नेता धर्म के नाम पर जनता के बीच में भ्रम फैलाते हैं।
बिहार रकार द्वारा लगातार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है सभी विभागों में नियुक्ति पत्र दिया गया लेकिन भाजपा के लोग उसकी सराहना नहीं करेंगे। पटेल ने कहा कि जहां तक सरकारी स्कूलों में छुट्टी का सवाल है तो सामान्य एवं उर्दू स्कूलों के लिए अलग अलग कैलेंडर जारी किया गया है भाजपा के नेता बिना अध्धयन किए हुए ही वेवजह धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि इन लोगों को बेरोज़गारी मंहगाई से कोई लेना-देना नहीं है।