गया। ब्यूरो धर्मेन्द कुमार सिंह
बिहारमें गर्मी से राहत तो मिली है पर बारिश अपने साथ मौत का सौगात भी लायी है. तभी तो सूबे के कई जिलों में वज्रपात से लोगों की मौत हो रही है.
इसी कड़ी में गया में एक व्यक्ति की जान चली गयी। बिहार में गर्मी से राहत तो मिली है. पर बारिश अपने साथ मौत का सौगात भी लायी है. तभी तो सूबे के कई जिलों में वज्रपात से लोगों की मौत हो रही है. इसी कड़ी में गया में एक व्यक्ति की जान चली गयी।