Bakwas News

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा जख्मी

 बिक्रमगंज-दिनारा मुख्य पथ पर मैंधरा गांव के मौना टोला के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा जख्मी हो गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मैंधरा निवासी श्रीभगवान साह का 26 वर्षीय पुत्र दुर्गेश साह एवं दिनेश पासवान का 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार अपने गांव से किसी काम के वास्ते बाइक पर सवार होकर नटवार जा रहे थे। इसी बीच मौना टोला के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

 

जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क के किनारे गड्ढे में बाइक के साथ गिर पड़े। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना के एसआई मोहम्मद सेराज खान अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच, दोनों युवक को घटनास्थल पर मौजूद लोगों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज लाये।

 

 

चिकित्सक ने मैधरा निवासी श्रीभगवान साह के 26 वर्षीय पुत्र दुर्गेश साह को मृत घोषित कर दिया। जख्मी रोहित कुमार को अस्पताल में प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जिसको लेकर परिजन बेहतर इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतक दुर्गेश साह के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment