टिकारी। टिकारी प्रखंड के दरियापुर में चार अनुसूचित परिवार का पिछले दिनों प्रशासन द्वारा घर तोड़े जाने के विरोध और बेघर हुए परिवार को आवास व पुनर्वासित करने सहित 8 सूत्री मांग के समर्थन में भाकपा माले ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दी है।
सोमवार को अंदर किला से माले कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए टिकारी अनुमंडल कार्यालय पहुंचा। जंहा प्रदर्शन अनिश्चितकालीन धरना में तब्दील हो गया। माले के प्रखंड सचिव रवि कुमार एवं खेग्रामस नेता रोहन यादव के नेतृत्व में आयोजित धरना के माध्यम से बेघर परिवार को पुनर्वासित करने की मांग की।
धरना को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि दरियापुर में अनुसूचित जाति के लोग दशकों से बसें हैं। लेकिन अंचलाधिकारी और पुलिस बलों द्वारा जबरन चार-पांच घरों को जेसीबी लगाकर सबों का घर जमींदोज कर दिया गया।
धरना के माध्यम से टिकारी थाना कांड संख्या 692/22 के आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने, बेघर परिवारों को आवासन का वैकल्पिक व्यवस्था करने, सरकारी जमीन को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने, नगर परिषद अंतर्गत बहेलिया विगहा अनुसूचित टोले में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने, चिरैली अनुसूचित जाति टोला उजाड़ने की साजिश पर रोक लगाने, अंबेडकर छात्रावास का नियमित संचालन करने आदि की मांग कर रहे हैं।
धरना को माले नेता मनोज पासवान, शंकर मांझी, रामजी मांझी, अबधेश मांझी, कैल देवी, लाल बाबू मांझी, बदरी मांझी आदि कई लोगों ने संबोधित किया। धरना में बड़ी संख्या में लोग लाल झंडा के साथ प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
आयोजित मार्च सह विरोध प्रदर्शन मे सुरेंद्र यादव, रोहन यादव, मनोज पासवान, मुन्ना दास, सुमंत कुमार, शंकर मांझी, कैला देवी, विगन मांझी, अवधेश मांझी, धर्मेंद्र मांझी, दिनकर मांझी सहित बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता सामिल थे।
