Bakwas News

भूमि विवाद निराकरण से संबंधित डीएम ने बैठक किया

जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में भूमि विवाद निराकरण से संबंधित बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी।

 

बैठक में सभी थानाध्यक्षों को निदेशित किया गया कि अपने-अपने कार्यालय से संबंधित वाद के निष्पादन हेतु भू-समाधान पोर्टल इन्ट्री ससमय कराये।

 

जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा यह निर्देशित किया गया कि प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु सभी थानाध्यक्ष एवं अचलाधिकरी बैठक करें। साथ ही साथ संबंधित ग्राम कचहरी सरपंच को भी बैठक में आमंत्रित करें तथा लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें तथा प्रत्येक सप्ताह चौकीदारों से भूमि विवाद से संबंधित प्रतिवेदन अवश्य प्राप्त करें।

 

जिला पदाधिकारी महोदया द्वारा यह निदेशित किया गया कि यदि किसी मामले के निष्पादन में कठिनाई हो रही है तो अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अवश्य अवगत करा दें तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद अनुश्रवण से संबंधित

प्रतिवेदन अवश्य प्राप्त कर लें। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों को सजगता से लेना है तथा अंतिम अंजाम तक पहुँचाना है। इस संबंध में किसी भी प्रकार के कोताही एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेंगी।

 

बैठक में श्री ज्योति कुमार अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी श्री नवेन्दु सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार, सभी कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता सभी थानाध्यक्ष एवं सभी अंचलाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment