रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
स्थानीय शहर के एएस कालेज रोड में स्थित द डान बास्को प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार को मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक सीएम चौधरी और प्राचार्य लक्ष्मीकांत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात कार्यक्रम के प्रारम्भ में ही मंच संचालक अंजली सिन्हा ने दर्शकों के दिलों में उत्साह भर दिया।
कार्यक्रम में छात्रा निशा भारती, अंकिता कुमारी, रौशनी कुमारी, निकिता कुमारी, दुर्गा कुमारी, सोनम कुमारी, नंदनी कुमारी, रिया कुमारी, निशा कुमारी, लवली कुमारी, आलिया प्रवीन, सत्या कुमारी, आशिया, नाव्या, अनन्या, माही ने जहां गीत, संगीत और भाव नृत्य से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं मृत्युंजय कुमार, अवनीश कुमार, सुरज कुमार, शुभम कुमार, आयुष कुमार, शिवम कुमार, अनिल कुमार, सौम्यजीत कुमार, आयुष कुमार, प्रियम कुमार, वाहिद अली ने गीत-संगीत और हास्य नाटक प्रस्तुत कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।इस पूरी व्यवस्था में विद्यालय के शिक्षक प्रकाश कुमार, निरज कुमार, सीमा सिंह, अनिता गुप्ता, रेखा कुमारी, शोभा सिंह, चंचल कुमारी की भूमिका सराहनीय रही।
मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिका छात्र-छात्रा और काफी अभिभावक उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक प्रकाश कुमार ने किया। उन्होंने आए हुए अतिथियों के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षिकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को कार्यक्रम में सहयोग एवं सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।