रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
दक्षिण बिहार प्रांतीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला इकाई बिक्रमगंज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शिविर रविवार को बौद्धिक सत्र के पश्चात संपन्न हुआ। आयोजित शिविर में सामाजिक, बौद्धिक, शारीरिक, शैक्षणिक व्यवस्था एवं संगठनात्मक जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया गया।
शुक्रवार को बिक्रमगंज कांव नगर स्थित श्री भगवान सिंह आईटीआई के सभागार में संध्या बेला के दौरान विभाग प्रचारक सुरेंद्र ने शिविर का उद्घाटन मां भारती एवं संघ संस्थापक डॉ केशव प्रसाद हेडगेवार तथा द्वितीय संघ संचालक गुरुजी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ पुष्प अर्पित कर किया। जिला संघचालक डॉ विश्वनाथ के गरिमामय उपस्थिति में शिविर का संपूर्ण संचालन किया गया।
शनिवार को प्रातः काल संघ स्थान पर मुख्य शिक्षक जिला शारीरिक प्रमुख अरुण द्वारा शारीरिक गतिविधियों का संचालन कराया गया। तदुपरांत बौद्धिक मंडप में संगठनात्मक एवं राष्ट्रीयता से संबंधित विषयों को जिला कार्यवाह द्वारा रखा गया। वही रविवार को समापन सत्र के दौरान जिला बौद्धिक प्रमुख संजय ने राष्ट्रहित में चिंतन एवं मनन के संदर्भ में समसामयिक क्रियाकलापों से अवगत कराया। शिविर का नेतृत्व नगर कार्यवाह संतोष भंडारी ने किया।