Bakwas News

आर्म्स एक्ट व मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार , पुलिस ने एक देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस किया बरामद

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

काराकाट पुलिस ने आर्म्स एक्ट एवं मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी को किया गिरफ्तार , पुलिस ने आरोपी के घर से एक देसी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस किया बरामद । काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के पड़सर निवासी छठु यादव एवं प्रमोद रजवार के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई । जिस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के विरुद्ध आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है । जिस आलोक में पुलिस ने एक पक्ष से छठु यादव एवं दूसरे पक्ष से प्रमोद रजवार एवं उनके पुत्र मोथा रजवार उर्फ उमलेश रजवार को गिरफ्तार कर लिया ।

 

थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान छठु यादव के पास से एक देसी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया । जिस आलोक में स्थानीय थाना में कांड संख्या 17/23 के आलोक में आर्म्स एक्ट एवं मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है । उन्होंने कहा कि उक्त मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया ।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment