रोहतास से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
नगर परिषद शहर स्थित वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में तीन दिवसीय मां सरस्वती प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ संपन्न हो गई। इस अवसर पर लगातार तीन दिनों तक महाविद्यालय परिसर सहित पूरा शहर वैदिक मंत्रों से गुंजायमान रहा। जहां लगातार श्रद्धालुओं की यज्ञ पूजन में भीड़ उमड़ी रही। सोमवार को यज्ञ पूजन हवन के अंतिम दिन महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय कर्मी सहित सैकड़ों लोगों ने पूजन में भाग लिया।
जबकि इस मौके पर नवनिर्मित मां सरस्वती मंदिर को जगमग रोशनी से सजाया गया है। जहां लगातार तीन दिनों तक मां सरस्वती प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ पूजन पर भजन कीर्तन सहित आरती का भव्य आयोजन किया गया। वहीं यज्ञ पूजन के अंतिम दिन प्रसाद वितरण ग्रहण कर लोगों ने मां सरस्वती की दर्शन की।
दूसरी तरफ यज्ञ पूजन समापन पर महाविद्यालय शिक्षक प्रतिनिधि व वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय आरा सीनेट सदस्य सह भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने बताया कि मां सरस्वती “विद्या ददाति विनयम” जो शिक्षा की मंदिर का सागर है। जिनके पूजन से शिक्षा जगत सहित विद्यार्थी जीवन में सफलता का मार्ग प्राप्त होता है। इस अवसर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो० – शिवकुमार सिंह, दिनेश कुमार, अनिल सिंह, अरविंद सिंह, दिनेश पाठक, पवन कुमार उपाध्या, बलवंत सिंह, अजय सिंह, विष्णु शंकर दुबे, विवेक पाठक, अखिलेश कुमार सिंह व अभय सिंह, चंदन सिंह, रवि प्रकाश, परवेज खां, रवि कुमार, आलोक कुमार सहित समस्त महाविद्यालय कर्मी व अन्य लोग उपस्थित थें।