रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
आपदा नहीं हो भारी जब पूरी हो तैयारी नारे के साथ शहर के संत एस एन ग्लोबल स्कूल में अग्निशमन विभाग, बिक्रमगंज ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न आपदाओं से बचाव की जानकारी दी।
अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी प्रेमचंद राम, फायरमैन राहुल कुमार और शम्भू कुमार साह ने मॉक ड्रील का आयोजन कर अग्नि,भूकम्प, बाढ़, ठनका और ज्वालामुखी विस्फोट से निकले लावा से जानमाल की रक्षा हेतु छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। अग्निशमन पदाधिकारी प्रेमचंद राम ने छात्र-छात्राओं से मॉकड्रिल कराते हुए एलपीजी, विद्युत शॉर्टसर्किट, पेट्रोलियम पदार्थ, बिजली उपकरण से लगने वाली आग से बचने हेतु कार्बन डाइऑक्साइड और एबीसी के प्रयोग की व्यवहारिक जानकारी दी। वहीं उक्त अधिकारी ने भूकम्प, बाढ़ और लावा से जानमाल की सुरक्षा कैसे करे इसकी भी विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर अग्निशमन पदाधिकारी तथा उनकी टीम का विद्यालय की प्राचार्या रेखा पी वी एस मेनन ने पुष्पगुच्छ देकर व अंग वस्त्र देकर अग्निशमन विभाग के टीम के सदस्यों को सम्मानित किया। मॉकड्रिल के दौरान छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। छात्र-छात्राओं ने अग्निशमन पदाधिकारी से सुरक्षा से जुड़े अनेक सवाल पूछे। छात्र-छात्राओं ने उक्त पदाधिकारी के साथ ‘आपदा नहीं हो भारी जब पुरी हो तैयारी’ नारा भी लगाया।