रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
बिहार एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा बिक्रमगंज मे आयोजित होने वाली 33वीं बिहार राज्य क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता की तैयारियां को लेकर एसडीएम बिक्रमगंज के आवास पर बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम बिक्रमगंज उपेंद्र कुमार पाल ने की। बैठक में खिलाड़ियों के आवासन, भोजन एवं मार्ग में कोई कठिनाई नहीं हो इस पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए एथेलेटिक्स संघ रोहतास के उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह उर्फ टिल्लू सिंह ने कहा कि आयोजन को सफल बनाने के लिए शहर के मानिंद लोग भी लगे हुए हैं, लगभग सभी चौक चौराहे पर खिलाड़ियों के स्वागत में तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए नगर के विधालयो के बच्चे को खिलाड़ियों के स्वागत के लिए तैयार किया गया है। राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले खिलाड़ियों को कोई कठिनाई न हो इसके लिए साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, मार्ग की तैयारियां हेतु लगातार नगर परिषद के सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता की देखरेख में कार्य चल रहा है।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए नगर के सभी नागरिकों से सहभागिता की अपील की गई है। यह प्रतियोगिता इंटर स्तरीय विद्यालय से सुबह 7ः30 से आरंभ होगी। इस प्रतियोगिता में 4 आयु वर्ग के बालक और बालिका खिलाड़ी हिस्सा लेंगे महिला एवं पुरुष वर्ग के खिलाड़ी 10 किलोमीटर की दौड़ लगाएंगे, जबकि बालक और बालिका अंडर 20 ग्रुप में 8 और 6 किलोमीटर की दौड़ लगाएंगे। बालक अंडर 16 आयु वर्ग में 2 किलोमीटर दौड़ की प्रतियोगिता होगी। बालक और बालिका अंडर 18 आयु वर्ग में 6 और 4 किलोमीटर की दौड़ होगी। 10 किलोमीटर की दौड़ आरा रोड में धावां पुल के आगे 2 किलोमीटर से वापस लौटेगी। इस अवधि में सभी स्थानों पर पुलिस बल की व्यवस्था की गई है साथ में चिकित्सा व्यवस्था हेतु एंबुलेंस और चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी। खिलाड़ियों में बालक वर्ग के लिए इंटर स्तरीय विद्यालय में रहने और खाने की व्यवस्था की गई है जबकि बालिकाओं के लिए विनायदा एकेडमी में रहने की व्यवस्था की गई है।
इस संबंध में आज सुबह अनुमंडल पदाधिकारी ने मार्ग मे आने वाले टर्निंग प्वाइंट का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही। यातायात व्यवस्था बिक्रमगंज नगर मे सुबह 7:30 बजे से 9:00 बजे तक बंद रहेगी। जबकि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आकस्मिक व्यवस्था जारी रहेगी। आज सुबह निरीक्षण के क्रम में रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण, संयुक्त सचिव कुश कुमार त्रिपाठी,जिला पार्षद मंटू सिंह, वरीय शिक्षक अनिल सिंह, शिवपुर पंचायत की मुखिया श्वेता सिंह, प्राचार्य अमरेंद्र मिश्रा, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अयूब खान, वार्ड पार्षद धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।