रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
रोहतास जिला के बिक्रमगंज मेें स्थित अनजबित सिंह महाविद्यालय के गणित विभाग के तरफ से राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्रशासक दिलीप कुमार जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। ज्ञातव्य हो कि यह दिवस महान गणितज्ञ रामानुजन की याद में हर साल मनाया जाता है। प्रशासक ने अपने संबोधन में रामानुजन साहब के गणित में योगदान के बारे विस्तार से प्रकाश डाला।
गणित विभाग के डा. अनिल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कॉलेज के प्रशासक और उपस्थित सैकड़ों छात्र छात्राओं और शिक्षकों का स्वागत किया। इसके बाद विभाग की ओर से एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र कुमार द्वितीय स्थान स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा मधु शर्मा, तृतीय स्थान श्रेया कुमारी और धीरज तिवारी ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। जिन्हें प्रशासक दिलीप कुमार ने पुरस्कृत किया। ओपन प्राईज सुरभि सिंह ने प्राप्त किया। प्रशासक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला वे निराश नहीं हों। परिश्रम करें, मन से पढ़ाई करें। सफ़लता जरूर मिलेगी।