तरारी। किसान भवन में बीज लेने के लिए पहुंचे किसान को सरकार द्वारा अनुदानित दर पर बीज लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बीज लेने के लिए किसान भवन तरारी में पहुंचे किसानों ने बताया की बीज लेने के इंतजार में सारा कार्य छोड़कर सुबह से ही बैठे हैं । मनमानी एवं धांधली इस तरह है कि ओटीपी आने के बावजूद भी कम बीज दिया जा रहा है।
बीज किसी और का और किसी दूसरे को दे दिया जाता है। कुरमुरी निवासी राधेश्याम सिंह उर्फ छोटे सिंह, डिलिया निवासी शेषनाथ सिंह , तरारी निवासी बृजकिशोर सिंह, सिकरौल निवासी लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि आज तक तरारी में बीज वितरण में मनमानी एवं धांधली इतना कभी नही हुआ था। कभी ओटीपी का मैसेज नही आने की समस्या, तो जब ओटीपी आने के बाद बीज नहीं मिलने की समस्या से किसान ऊब चुके हैं। किसानों ने बीज वितरण में कुव्यवस्था को लेकर हंगामा किया।
किसानों का जब आक्रोश बढ़ने लगा तो शांत कराया गया। उसके बाद पुलिस बुलाकर बीज वितरण कराया गया। ज्ञात हो कि तरारी में बीईओ का पोस्टिंग नही हुआ है। पीरो के बीईओ प्रभार में हैं। बीज वितरण हो या किसानों के लिए अन्य लाभकारी योजनाओं में मनमानी से किसान त्रस्त हैं।