तरारी। तरारी प्रखण्ड के सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरौल गॉव मोड़ के समीप पीरो बाजार से लौटने के दौरान अज्ञात वाहन द्वारा पिछे सें धक्का मार फरार हों जाने के क्रम में सिकरौल निवासी कमेन्द्र पाण्डेय उर्फ दिना पाडेय व अभय पाण्डेय बुरी तरह जख्मी हो गये थे। सूचना मिलने के तुरंत बाद आनन फानन में परिजनो द्वारा घायल को लेकर पटना एम्स में पहुँचे।
जहाँ ईलाज के दौरान कमेन्द्र पांडे उर्फ दिना पांडे की मौत हो गई, वही मृतक के दोस्त अभय पाण्डेय जिन्दगी व मौत से जुझ रहे है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब आठ बजे मृतक कामेन्द्र पांडे उर्फ दीना पांडे अपने मित्र अभय पांडे के साथ बाईक से पीरो से बाजार कर अपने गांव लौट रहे थे, तभी अचानक अज्ञात गाडी के ठोकर से दोनों बाईक सवार बुरी तरह जख्मी हो गये थे। जानकारी के बाद परिजनो द्वारा घायलो को आनन फानन में एम्स ले जाया गया था जहाँ ईलाज के दौरान सिकरौल निवासी विजय पाण्डे के 26 वर्षीय पुत्र कामेन्द्र पांडे उर्फ दीना पांडे की मौत हो गई।
मौत की खबर के बाद माँ लीला देवी व पत्नी प्रीती देवी के चित्कार से गाँव में सन्नाटा छा गया। मृतक चार भाई बहनो में दुसरे स्थान पर था, बडी बहन की शादी हो चुकी है दो छोटी बहनों का बोझ कामेन्द्र पाण्डेय उर्फ दीना पांडे के ही उपर था। दीना पांडे के मृत्यु के बाद पिता की स्थिति विक्षिप्त सा दिख रहा है। पुत्र के शव को देखकर पिता बिजय पांडे बेसुध हो जाते है और होश में आने के बाद चित्कार उठते है कि बेटी के उद्घार कैसे होई, ई माटी के के पार लगाई।पिता पेशे से किसान है जिनका पुत्र द्वारा हाथ बटाने के बाद घर गृहस्थी चलता था। मृतक कामेन्द्र पांडे उर्फ दीना पांडे की शादी मई माह 2019 को सिकरहटा थाना क्षेत्र के चंदा गाँव निवासी बिनोद सिंह की पुत्री प्रिती कुमारी से हुई थी।
तरारी मध्य जिला परिषद सदस्य गिरिश नन्दन उर्फ राकेश सिंह, समाजसेवी किसान नेता राधेश्याम सिंह उर्फ छोटे सिंह और बसौरी पंचायत पूर्व मुखिया विनोद राम ने मृतक के परिजनों से मिल दुख जताया और सरकार से मुआवाजा की मांग किया।