Bakwas News

खाद के लिए बिस्कोमान भवन में उमड़ी किसानों की भीड़, महिला और अपंग कृषक परेशान

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

बिस्कोमान भवन बिक्रमगंज एवं बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र काराकाट में खाद लेने के लिए किसानों का जन – सैलाब उमड़ पड़ा। किसानों की भीड़ देख बिस्कोमान के कर्मियों और तैनात कृषि विभाग के कर्मियों के हांथ पांव फूलने लगे । किसानो ने रोष व्यक्त करते हुए विसकोमन प्रबंधक पर आरोप लगाया की दवंग व्यक्ति को खाद मनमानी खाद देते है और गरीब, लचार, महिला, बुजुर्ग की बातो अनदेखी करते है । किसान महेंद्र पाण्डेय ने कहा की एन पी के खाद 1470 रुपया में दिया जाता है , मगर एक आधार कार्ड पर दो बोरा और उसमे भी एक शर्त के साथ की नैनो 240 रुपया का लेना हीं होगा । ये तो किसान को परेशान करने वाला नियम है । कृषक अशोक कुमार पासवान ने कहा की ग़रीबी के दौर से किसान गुजर रहे है धान की कटाई व रवि फसल की बुआई हो रही है। उसमे एस्ट्रा पैसा की बोझ कहा से उठा पायेगा किसान की नैनो खरीदेगा जब की मजदूरी छोड़ कर के खाद के लिए आना पड़ता है और दो दो दिन लग जाता है विस्कोमान से खाद लेने में जन प्रतिनिधि मनमानी पर ध्यान नहीं देते और अफसर सही पर जब तक लगाम नहीं लगेगा तब तक किसान मजदूर परेशन होते रहेंगे और किसान मजदूर पर दमन होते रहेगा।

 

कहीं ऐसा न हो की किसान मजदूर खेती छोड़ आंदोलन के लिए सड़क पर उत्तर कर अफसर साही के दमन पूर्ण रवैया के खिलाफ लड़ाई की बिगुल फुकना पड़े जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार और अधिकारी पर होगी । अंततः पुलिस ने कमान संभाला इसके बाद खाद का वितरण शुरू हुआ । स्थानीय बिस्कोमान के प्रबंधक देवेश कुमार और बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र काराकाट के प्रबंधक आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि खाद का वितरण कृषि विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में किया जा रहा है । बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र काराकाट के प्रबंधक श्री सिन्हा ने बताया कि बुधवार को 306 किसानो को खाद वितरण किया गया । खबर लिखे जाने तक गुरुवार को समय 11 बजे तक 101 किसानों को खाद वितरण किया गया था । साथ ही खाद वितरण करने की प्रक्रिया चल रही थी । श्री सिन्हा ने कहा कि एनपीके इफको खाद सभी किसानों को 1470 रुपये के हिसाब से प्रति बैग दिया जा रहा है ।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment