बलिया। जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचस्थानीय) की ओर से 18 नवम्बर को निकाय चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। विभाग की ओर से मतदाता तथा चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों के लिए निकाय मुख्यालय नगरपालिका व नगर पंचायत तथा तहसीलों में मतदाताओं को सूची उपलब्ध करा दी गयी है। जिले के दो नगरपालिका व 10 नगर पंचायतों में सुबह से शाम तक सूची में अपना नाम देखने के लिए मतदाताओं की भीड़ जुट रही है।
शहर में नगरपालिका, मॉडल तहसील व निर्वाचन कार्यालय (पं) में मतदाता सूची लेने व नाम देखने के लिए मतदाताओं के साथ ही चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार व उनके समर्थकों की भीड़ जुट रही है। अब भी कुछ मतदाता ऐसे हैं जिनके नाम में त्रुटि व नाम नहीं चढ़ने से वह मायूस नजर आ रहे हैं। अब उनका नाम आयोग के निर्देश पर जारी होने वाली पूरक सूची में जोड़ा जायेगा। निर्वाचन कार्यालय में सुबह से शाम तक मतदाता सूची की फोटो कापी कराने तथा नाम देखकर वार्ड में मतदाताओं के यहां पहंुचकर आरजू मिनती करने का दौर शुरू हो गया है।