Bakwas News

जिले में बिना मान्यता के संचालित हो रहे 31 मदरसा

बलिया।  जिले में 31 मदरसा बिना मान्यता के ही संचालित हो रहे हैं। प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे कराने का निर्देश दिया  गया था। इस क्रम में जिले में डीएम के निर्देश पर सर्वे के लिए तीन सदस्यीय टीम जिसमें बीएसए मनिराम सिंह, सम्बंधित तहसील के एसडीएम व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिव्य दुर्गेश सिन्हा थे। यह तीन सदस्यीय टीम शासन की ओर से निर्देशित 12 बिन्दुओं पर सर्वे कार्य की। इस दौरान जनपद में में 215 मदरसों में 184 मान्यता प्राप्त हैं, जबकि 31 मदरसा गैर मान्यता प्राप्त हैं। सूत्रों की मानें तो आमजन के लिए बिना मान्यता वाले मदरसों की सूची अपलोड होगी।

डीएमओ सिन्हा ने बताया कि पहले जिले में बिना मान्यता प्राप्त किये संचालित हो रहे मदरसों के प्रबंधकों को निर्देश दिया था कि वह  मदरसों के सम्बन्ध में सभी सूचनाएं विभाग द्वारा निर्धारित प्रारूप पर दें। इसमें मदरसे का नाम, संचालन करने वाली संस्था का नाम, स्थापना का वर्ष, मदरसे का भवन किराये पर है अथवा निजी भवन है, भवन छात्र-छात्राओं के लिए उपयुक्त है या नहीं, मदरसा में पेयजल, फर्नीचर, विद्युत आपूर्ति, शौचालय आदि की व्यवस्था, मदरसे में कितने छात्र-छात्रायें अध्ययनरत है। मदरसे में कितने शिक्षक है, मदरसे में लागू पाठयक्रम, मदरसा के आय का स्रोत क्या है। इन मदरसा में पढ़ रहें छात्र किसी अन्य विद्यालय में नामांकित है, मदरसा किसी गैर समूह या संस्था से मदरसे की सम्बद्धता है, यदि है तो विवरण एवं अन्य सम्बन्धित सूचनाएं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध उपलब्ध कराएं। डीएमओ ने बताया कि जिले में 184 मदरसा मान्यता मिले हैं। वहीं 31 बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं तथा यह मदरसा शासन की ओर से निर्धारित 12 बिन्दुओं पर खरा नहीं उतरे हैं। अल्पसंख्यक अधिकारी ने बताया की यह मदरसा पुराने तो हैं लेकिन इन्हें मान्यता प्राप्त नहीं है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment