रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
ग्राम स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड के नोनहर पंचायत में बन रहे कचरा निस्तारण केंद्र के भवन का निरीक्षण मनरेगा के अधिकारियों ने किया। इस दौरान वहां उपस्थित संवेदक व मुखिया प्रतिनिधि मिक्की राज मेहता को केंद्र के अंदर एक शौचालय और बाहर बोर्ड लगाने सहित कई आवश्यक निर्देश दिया। गौरतलब हो कि गांव को कचरा मुक्त बनाने के लिए प्रखंड के तीन पंचायतों नोनहर, जमोढ़ी और घुसियां खुर्द पंचायत का चयन किया गया है।
जहां डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का कार्य शुरू कर दिया गया है। कचरा से जैविक उर्वरक बनाने के लिए कचरा निस्तारण केंद्र की स्थापना करना है, इसके लिए भवन का निर्माण किया जा रहा है। नोनहर पंचायत में बन रहे भवन का निरीक्षण मनरेगा के जेई रंजीत कुमार, बीएफटी राकेश कुमार ने निरीक्षण किया। जेई ने बताया कि नोनहर पंचायत में बन रहे निस्तारण केंद्र शीघ्र तैयार हो जाएगा। निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। दिसंबर मास में जैविक उर्वरक तैयार होने लगेगा।