गाजीपुर। पुलिस मुठभेड़ में रेवतीपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामिया अभिषेक उर्फ बंटी को पकड़ने सफलता पायी है। उसके साथ एक और साथी को भी गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश पुलिस पर फायर झोंकते हुए भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह सफल नहीं हो सके।
इस बारे में पुलिस अधीक्षक रोहन पी बौत्रे ने बताया कि रेवतीपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि 25 हजार का इनामिया अभिषेक अपने एक साथी सीताराम के साथ लूट का माल लेकर इसी रेवतीपुर की तरफ आ रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस सतर्क हो गई। जैसे ही दोनों वहां पहुंचे, तभी रेवतीपुर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह दोनों पुलिस पर फायर झोंकते हुए भागने लगे। इस बीच सुहवल-गहमर रोड पर नवली गांव के पास पुलिस ने बदमाशों को एक बार फिर घेर लिया और जवाबी फायरिंग की। इसमें अभिषेक के पैर में गोली लग गयी और गिर पड़े। फिर पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके पास से लूट के 30 हजार रुपये और एक चोरी की बाइक बरामद की गई है।