रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
बिक्रमगंज। नटवार पथ पर थाना क्षेत्र के करमैनी गांव के पास कार और बस के आमने सामने की टक्कर में सीआरपीएफ के एक जवान, उनकी पत्नी और दो बच्चे जख्मी हो गये है। सभी जख्मी को बिक्रमगंज स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक ने सीआरपीएफ जवान की पत्नी की स्थिति गंभीर बताया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नटवार थाना क्षेत्र के नदौंआ निवासी वृजबिहारी पांडेय के पुत्र सीआरपीएफ के जवान अनंत कुमार पांडेय उर्फ डब्ल्यू पांडेय बिक्रमगंज से छठ पूजा की सामग्री खरीद कर स्वयं ड्राइव कर अपनी कार से अपने गांव नदौंआ लौट रहे थे, इसी बीच करमैनी गांव के पास तेज गति से आ रही एक पीकअप गाड़ी ने चकमा दे दी।
जिससे जवान ने अपना संतुलन खो दिया और सामने से आ रही बस से टक्करा गई। जिसमें सीआरपीएफ के जवान, कार में सवार उनकी पत्नी, और दो बच्चे जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच बस और कार को जब्त कर ली है।