रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
दिल्ली में साधारण सी प्राइवेट जॉब करने वाले युवक छठ महापर्व के समय प्रतिवर्ष अपने गांव बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर आ कर छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री फल, ईंख आदि बांटते हैं। इन युवकों को न नाम का चक्कर है और न महत्वाकांक्षा बावजूद पूरी श्रद्धा के साथ आपस के पैसे से न सिर्फ अपने गांव बल्कि बिक्रमगंज के अलग अलग जगहों पर जाकर ट्रैक्टर से ईख और फल छठ व्रतियों के लिए वितरित करते हैं।
श्रद्धा भक्ति से ओतप्रोत ये युवक इसके अलावे छठ व्रतियों के लिए जो भी सम्भव हो, उसे करते व करने का प्रयास करते हैं। नोनहर निवासी रवि कुमार, सरोज चौधरी, गुड्डू चौधरी और सौरभ कुमार पिछले तीन वर्ष से यह कार्य करते आ रहे हैं और छठ बाद अपने ड्यूटी पर चले जाते हैं।