रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज, अमित कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर एक जांच दल का गठन कर विभिन्न गांवों में विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर छापेमारी की। बताते चले कि मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी करने को लेकर ग्राम-बिक्रमगंज थाना चौक के दिलनवाज खान पर 25681, अफसाना खातून पर 15960, मो. कमरुद्दीन पर 10267 एवं ग्राम-तुर्ती के प्रमिला देवी पर 7707 रुपये राजस्व की क्षति लगाई गई है।
उक्त उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बाईपास कर एक अलग से तार खींचकर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी, जिसके कारण वास्तविक मान पठन अवरुद्ध हो रहा था। आगे बताते चले कि ग्राम-तुर्ती में ही बिना कोई कनेक्शन लिए अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने को लेकर देवेंद्र कुमार सिंह पर 24902, शिव कुमार सिंह पर 43821, नंद किशोर सिंह पर 14006 रुपये दंडित राशि लगाई गई है, ऊक्त अभियुक्तों के परिसर में मीटर भी अधिष्ठापित नहीं था तथा विद्युत कनेक्शन संबंधित कागजात की मांग करने पर कोई कागजात नहीं दिखाई गई जिसको लेकर बिक्रमगंज थाना में प्रथमिकी दर्ज कराई गई है।
सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज रविशंकर कुमार के द्वारा बताया गया की बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे उपभोक्ताओं के परिसर में लगे सर्विस तार, मीटर, बिलिंग एवं बिल के ससमय भुगतान की सघन जांच की जा रही है। जांच में मीटर की सील टूटी हुई, टेम्परिंग या बाईपास पाए जाने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है साथ ही साथ बकायेदार उपभोक्ता का मौके पर ही बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज अंतर्गत वर्तमान माह में अब तक 35 व्यक्तियों पर विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जांच दल में क्षेत्रीय मिस्त्री अविनाश कुमार, सोनू कुमार सिंह आदि उपस्थित थें।