Bakwas News

न्यायाधीश बनने पर विद्यालय परिवार ने अपनी पूर्ववर्ती छात्रा को बिक्रमगंज में किया सम्मानित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

न्यायाधीश बनने के उपलक्ष पर पूर्वर्ती छात्रा अंशु कुमारी को डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल परिवार ने समारोह पूर्वक सम्मानित किया। इस दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उसने कहा कि सफल होने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर एकाग्र चित्र होना अनिवार्य है। इसके अभाव में बेहतर लक्ष्य की प्राप्ति संभव नहीं है। इसके साथ ही अपने अध्ययन काल के महत्वपूर्ण पहलुओं को रखते हुए स्वयं की परिश्रम तथा शिक्षकों के योगदान को साझा किया।

 

छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए अंशु ने कहा कि परिश्रम से मुंह चुराने वाले कभी सफल नहीं होते। विद्यालय तथा कोचिंग करने के साथ स्वाध्याय को महत्व देने का अपील उसने किया। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ने अंशु को उसके सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया। विद्यालय के निदेशक चंदेश्वर भारती अजेय ने अंशु कुमारी को धार्मिक ग्रंथ गीता एवं उनके पिता अखिलेश कुमार तथा माता प्रेमलता को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया।

 

मौके पर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी के जिला सचिव संग्राम कांत, प्राचार्य विजय बहादुर सिंह, शिक्षक कमलेश कुमार सिंह, बसावन सिंह, कृष्णा सिंह, उषा सिंह, संगीता कुमारी एवं नीरू सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment