बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के हाथ के नस काटकर हत्या के प्रयास में घायल किशोरी एक सप्ताह के संघर्ष करने के बाद शुक्रवार को किशोरी जिंदगी की जंग हार गयी तथा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने के बाद उसके गांव के साथ ही अन्य गांवों का माहौल गमीगीन हो गया।
करीब एक सप्ताह पहले 14 अक्तूबर की देर शाम घर से मेला देखने निकली 13 वर्षीय किशोरी अगले दिन यानि 15 अक्तूबर को इलाके के सिकरहटा गांव के पास लहुलूहान हाल में पड़ी मिली। सड़क पर टहलने निकली महिलाओं की नजर लड़की पर पड़ी तो भीड़ जुट गयी। इसके बाद उसे स्थानीय पीएचसी व फिर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख लड़की को वाराणसी रेफर कर दिया। इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ताड़ीबड़ागांव निवासी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया।
अगले में मुठभेड़ में उसे गोली लगी इसके बाद इलाज कराकर पुलिस ने उसको जेल भेज दिया। उधर, इलाज के बाद किशोरी की हालत में सुधार होने से न सिर्फ लोग बल्कि पुलिस अधिकारी भी राहत की सांस ले रहे थे। इसी बीच दोपहर बाद उसकी मौत खबर पहुंची तो हर कोई दुखी हो गया। लड़की की मौत के बाद पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गयी। अधिकारियों के निर्देश पर किशोरी के गांव में चार थानों की फोर्स को तैनात किया गया है। एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि लड़की की मौत दु:खद है। इस मामले में दर्ज हत्या के प्रयास के मुकदमा के हत्या में तरमीम कर दिया जायेगा।