रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
द डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में धनतेरस एवं दीपावली की पूर्व संध्या पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बनाकर अपने कला कौशल का परिचय दिया। विद्यालय के चारो हाउस गंगा, यमुना, नर्मदा एवं सरस्वती हाउस की छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें गंगा हाउस ने प्रथम सरस्वती हाउस ने द्वितीय तथा यमुना हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता में खुशबू कुमारी,चांदनी कुमारी,शिवानी कुमारी,सोनी,आरोही,पलक,यास्मिन, विद्या,निशा,परी, सिमरन, प्रियंका,शिवांगी और सोनी कुमारी ने भाग लिया।
रंगोली बनाने में छात्राओं ने पूर्णतया प्राकृतिक चीजों का प्रयोग करके पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने विद्यार्थियों की कला की भरपूर सराहना की।उन्होंने अपने संदेश में बताया कि रंगोली हमारी सांस्कृतिक विरासत है अतः इसका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है।आपकी कला में पर्यावरण के प्रति सजगता भी दिखाई पड़ती है जो आज के समय की अनिवार्य आवश्यकता है।प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की।