बलिया। धनतेरस का त्योहार 22 अक्तूबर यानि शनिवार को है। इस त्योहार पर सोना, चांदी, पीतल, फूल के बर्तन खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। पर्व को लेकर बाजार में बर्तन कारोबारी सलीके से अपने सामान को सजा दिए हैं। लेकिन उनमे शनिवार को बर्तन की खरीदारी लोग करेंगे या नहीं इसको लेकर संशय बना हुआ है। हालांकि धनरतेस का मुहुर्त रविवार यानि 23 अक्तूबर को रहेगी, इससे वह राहत महसूस कर रहे हैं। ‘हिन्दुस्तान’ टीम ने धनतेरस के एक दिन पूर्व यानि शुक्रवार को नगर सहित बैरिया, रसड़ा, बिल्थरारोड, सिकंदरपुर आदि बाजारों में पहुंचकर स्थिति को नजदीक से जानने का प्रयास किया। इस दौरान आकर्षक फैंसी डिजाइन के गहने, बर्तन से दुकान सजे जरूर दिखे, लेकिन ग्राहकों में उत्साह बेहद कम नजर आया।
इनसेट एक दिन पहले गुलजार हुआ बाजार
बलिया। शहर की हृदयस्थली चौक बाजार स्थित बर्तन की दुकानें सज गयी है। दुकानों पर पीतल, फूल के साथ स्टील के बर्तनों से बाजार सज गया है। ग्राहक भी अपने मन पसंद के बर्तनों का मोल भाव कर रहे हैं ताकि धनतेरस पर इसकी खरीदारी कर सकें। इसके अलावा फुटपाथ पर पूजा में प्रयोग होने वाले पीतल व तांबा के बर्तन फुटपाथी दुकानदार सजा दिए हैं। इसमें पीतल के लक्ष्मी-गणेश की पूर्ति, धूप अगरबती व आरती करने के पात्र आदि हैं। शहर के दुकानों पर फूल के बर्तन 750 रुपये प्रति किलो, तांबा 1250 रुपये, पीतल 650 तथा स्टील 350 से 400 रुपये किलो तक के हैं। इसके अलावा फ्रीज, वाशिंग मशीन भी विभिन्न डिजाइनों में उपलब्ध हैं।