गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर नहर के पास से क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और दुल्लहपुर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पकड़े गए लुटेरों के पास से एक पिस्टल, तमंचा और 1 लाख 9 हजार 830 रुपये बरामद किये गए हैं। साथ ही लूट में इस्तेमाल की गई बाइक कोई बरामद कर लिया गया है। मालूम हो कि दुल्लहपुर थाना इलाके के नायकडीह एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से 13 अक्तूबर 2022 को लूट हुई थी। इसमें पकड़े गए दो अभियुक्त विकास गोड पुत्र लक्षन गोड निवासी भीखमपुर थाना मरदह जनपद गाजीपुर और विकास राजभर पुत्र अमेरिका राजभर निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ शामिल थे। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के छपरी नहर पुलिया के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी् कि उसी वक्त बाइक सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखे।
वाहन चेकिंग कर रही पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन सर्विलांस टीम की मदद से क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों लुटेरे गिरफ्तार कर लिए गए। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित से पूछताछ में पता चला कि विकास गोड और विकास राजभर 13 अक्तूबर को नायकडीह एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के लूट मामले में शामिल थे। इनके ऊपर लूट का गाजीपुर समेत अन्य जनपदों में लूट क्या मामला दर्ज है। फिलहाल इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की क्या रही है।