Bakwas News

स्कूल का ताला तोड़कर चोरी

बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के जैदोपुर स्कूल का ताला तोड़कर एमडीएम का हजारों रुपये मुल्य का सामान चोरी करने के दो आरोपितों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी के अधिकांश सामानों को भी बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया।

 

इलाके के प्राथमिक विद्यालय जैदोपुर का ताला तोड़कर चोर 15 अक्तूबर की रात एमडीएम के बर्तन आदि समेट ले गये। इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस ने मंगलवार को इलाके के छितौनी मंदिर के पास से सहतवार थाना क्षेत्र के बलेऊर निवासी रामाधीन राय तथा सहतवार टाउन एरिया के वार्ड संख्या एक निवासी छोटेलाल सोनार उर्फ आत्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी के दो भगोना, 31 थाली, 20 ग्लास, कुकर, बाल्टी व दो अग्निशमन यंत्र तथा चाकू बरामद किया। एसओ राजकपूर सिंह का कहना है कि पूछताछ के बाद केस दर्ज कर चोरी के दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई जयप्रकाश कुशवाहा, सिपाही शोभित कुमार, आलोक कृष्ण वर्मा आदि थे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment