Bakwas News

किशोरी को लहूलुहान करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार

बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के सिकरहटा गांव के पास रविवार को तड़के हुई मुठभेड़ में किशोरी की हत्या का प्रयास करने का आरोपित गोली लगने से घायल हो गया। पैर में गोली लगने से जख्मी आरोपित को पुलिस ने पीएचसी नगरा पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकरहटा गांव के पास शनिवार की सुबह लहुलूहान हाल में करीब 13 वर्षीय किशोरी पड़ी मिली। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने पीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी उपचार के बाद हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने लड़की के पिता की तहरीर पर ताड़ीबड़ागांव (डेरापर) निवासी नौशाद के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार रविवार की रात आरोपित को पकड़ लिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पूछताछ के बाद भोर में पुलिस टीम नौशाद को घटनास्थल पर किशोरी के हाथ काटने में प्रयुक्त ब्लेड व अन्य साक्ष्यों को बरामदगी के लिये लेकर जा रही थी। इस दौरान मलप गांव के पास वह पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागने लगा तथा पहले से छिपाये गये कट्टे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस के जवानों ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाइ लिहाजा उसके पैर में गोली लग गयी। इसकी जानकारी होते ही सीओ रसड़ा एसएन वैस के साथ ही अन्य कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसओ नगरा बृजेश सिंह, एसआई रामसकल यादव, सुरजीत सिंह, सिपाही अब्दुल हमीद, नीरज राही, रणजीत सिंह, सतीश गुप्ता आदि थे।

चक्का जाम के बाद आरोपित के घर पर चला बुल्डोजर

नगरा में किशोरी की नस काटकर हत्या के प्रयास की घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिती बनी हुई है। रविवार की सुबह पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी के गोदाम में मौजूद टेंट आदि के सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने एहतियातन ताड़ीबड़ागांव में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी है। बताया जाता है कि आरोपित के घर पर बुल्डोजर चलाने की मांग को लेकर रविवार की दोपहर कुछ लोगों ने गांव के सामने ही सड़क जाम कर दिया। पुलिस के काफी प्रयास के बाद जाम समाप्त हुआ। इसके बाद पुलिस की टीम बुल्डोजर लेकर आरोपित नौशाद के मुख्य सड़क के किनारे स्थित मकान पर पहुंची तथा आगे लगे टीन शेड व पक्की सीढ़ी को तोड़ दिया। हालांकि इसके बावजूद लोगों में आक्रोश कम नहीं हुआ है।

मेले से ले जाकर हत्या का प्रयास का आरोप

किशोरी को मेला से लेजाकर आरोपित नौशाद ने हाथ की नस काटकर हत्या करने का प्रयास किया। हालांकि संयोग से लड़की की जान बच गयी और इस पूरे मामले का खुलासा हो गया। घायल किशोरी के पिता ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोपित नौशाद पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है कि मेरी बेटी अपनी सहेली के साथ मेला देखने गयी थी जहां से नौशाद उसे अपने साथ लेकर चला गया तथा हाथ की नस काटकर हत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने सिकरहटा घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त ब्लेड, किशोरी का पर्स आदि को बरामद कर लिया है। एसपी राजकरन नय्यर का कहना है कि किशोरी का इलाज चल रहा है। डॉक्टरी मुआयना होने के बाद धारा की बढ़ोत्तरी कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

सोशल मिडिया पर जारी है अफवाहों का दौर

नगरा इलाके में किशोरी की हाथ की नस काटकर हत्या करने के प्रयास का मामला राजनीतिक रुप धारण करता जा रहा है। इसके चलते आरोपित के गांव का ही नहीं बल्कि स्थानीय कस्बा का माहौल तनावपूर्ण हो चुका है। आरोपित पर कार्रवाई की मांग को लेकर कुछ संगठन भी माहौल को गरमाने का प्रयास कर रहे हैं। बताया जाता है कि घटना के बाद से सोशल मिडिया पर भी अफवाहों का दौर जारी है। हालात को देखते हुए पुलिस अधिकारी पल-पल पर नजर बनाएं हुए हैं। कई थानों की फोर्स व पीएसी के जवानों को नगरा में उतारा गया है। पुलिस का प्रयास माहौल को शांत बनाएं रखने का है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment