Bakwas News

टूटकर गिरे बिजली के तार की जद में आकर वृद्ध की मौत

बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के डूमरकोठी (मंगरौली) गांव में रविवार की भोर में शौच के लिए जा रहे बुजुर्ग की हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार में मातम पसर गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव के 76 वर्षीय राधा यादव भोर में करीब तीन बजे शौच के लिए खेत की ओर जा रहे थे।  वे घर के पीछे पहुंचे थे, तभी खेत में पहले से टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गये तथा मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।  इसकी जानकारी होते ही गांव-घर में कोहराम मच गया।

 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 के जवानों ने मामले से अधिकारियों व कोतवाली पुलिस को घटना से अवगत कराया। ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर तार को बदलने की मांग कई बार हो चुकी है। हालांकि इसके बावजूद जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं जा सका। इसका नतीजा यह हुआ कि एक वृद्ध की मौत हो गयी।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment