वाराणसी। बिहार प्रान्त के सिताबदियारा मे आयोजित लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जयंती कार्यक्रम मे शामिल होने के बाद मंगलवार की दोपहर बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ वाराणसी स्थित सर्किट हॉउस पहुँचे।हालांकि जिस समय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री वाराणसी पहुँचे उस समय मौसम ने अपना रुख बदल लिया था और तेज बारिश होने लगी थी। सुरक्षा मे तैनात पुलिस व प्रशासनिक अफसर व कर्मचारी रेनकोट पहनकर ड्यूटी पर तैनात थे।
दोनों नेताओं ने सर्किट हॉउस मे अधिकारियो और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सूत्रों के अनुसार बैठक मे कानून व्यवस्था विकास योजनाओं के अलावा आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर चर्चा हुईं। गृहमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों को नगर निगम चुनाव मे बेहतर प्रदर्शन और प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के मंत्र दिए।
इसके अलावा सारनाथ समेत विभिन्न क्षेत्रो मे चल रही विकास की प्रगति का हाल जाना। हालांकि बैठक लम्बा चला। बैठक के बाद गृहमंत्री व मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ धाम व बाबा कॉलभैरव का दर्शन करने जा सकते है। रात नौ बजे गृहमंत्री दिल्ली व मुख्यमंत्री लखनऊ लौट जाएगे।