रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
बिक्रमगंज। थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में बदमाशों ने सोमवार की रात खिड़की से एक घर में तेजाब फेंक दिया। जिससे घर में सोने जा रहे रितेश कुमार (17 साल) और उनकी बहन (13 साल) झुलस गई। मां शांति देवी भी आंशिक रूप से झुलस गई। पुलिस ने बुधवार को इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का कारण पुलिस आपसी विवाद बता रही है। घायलों का इलाज जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कालेज अस्पताल में हो रहा है। बच्ची का चेहरा झुलस गया है और वह सबसे अधिक 30 प्रतिशत झुलसी है। बिक्रमगंज में छह माह के भीतर यह दूसरी एसिड अटैक की घटना है। गिरफ्तार युवक सुमंत साह उसी गांव का है। दोनों परिवार में आपसी विवाद क्या था या विवाद की वजह क्या थी पुलिस अभी भी इसके जबाब से बच रही है।
अस्पताल पहुंचाने वालों में आरोपी भी था शामिल
शिवपुर में एसिड अटैक मामले पीड़ितों को शिवपुर से इलाज के लिए बिक्रमगंज लाते समय आरोपी अभियुक्त भी साथ था। एक ग्रामीण ने बताया कि सुमंत साह भी एक पीड़ित को बाइक पर अस्पताल तक लाया था, जिससे किसी को संदेह नहीं हो।
पुलिस की सख्ती से खुले राज
शिवपुर एसिड अटैक मामले में पीड़ितों ने पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया तो हरकत में आई पुलिस। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित के पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया जिसमें आरोपी भी था। पुलिस की सख्ती के बाद राज खुल गया और सुमंत साह ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने उसके पास से बैट्री जिससे तेजाब निकाला गया। मग जिससे तेजाब पीड़ितों पर फेका गया व हमला में प्रयुक्त अन्य सामग्री बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दिया है जिसमें घटना का कारण आपसी विवाद बताया गया है, लेकिन आपसी विवाद की वजह स्पष्ट नहीं है। उन्होंने अभियुक्त के गिरफ्तारी में शामिल पुलिस अधिकारी और कर्मियों को पुरस्कृत करने की बात भी कही है। उन्होंने बताया कि इस मामले की त्वरित अनुसंधान और आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया है और स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा। थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि पुलिस इस मामले का उद्भेदन कर लिया है और अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।