वाराणसी। गंगा के तटवर्ती इलाको मे रहने वालो के लिए राहत भरी खबर है क्योंकि गंगा का जलस्तर अब घटने लगा है। पिछले 12 घंटो मे 5 सेमी पानी कम हुआ है वही रविवार से एक सेमी प्रति घंटे जलस्तर खिसक रहा है। वाराणसी मे हल्के बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई है।
मालूम हो की गंगा का जलस्तर पिछले पांच दिनों से काफी बढ़ रहा था शुरुआत मे 4 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा था हालांकि एक दो दिनों से जलस्तर के बढ़ने की रफ्तार धीमी थी लेकिन फिर से दुबारा गंगा ने अपना रौद्र रूप दिखाने लगी थी लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाके के लोग सशांकित थे। रविवार की सुबह गंगा का जलस्तर 66.86 मीटर रिकार्ड किया गया। वाराणसी मे गंगा चेतावनी का बिंदु 70.262मीटर और खतरे की बिंदु 71.262मीटर है।
वाराणसी मे पिछले 12 घंटो मे बारिश नहीं हुई है रविवार की सुबह से ही आसमान मे हल्के बादल छाए रहे। मौसम विशेषग्यो की माने तो आने वाले दिनों मे भारी बारिश की संभावना नहीं है मानसून अपनी विदाई के समय मे है ऐसे मे बादल जाते समय हल्की मध्यम बारिश करा सकते है।